Aaj Ka Match Kaun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट के अंतर से जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में भारत की यह आठवीं जीत है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 191 पर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद सिराज ने पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को 20 रन पर आउट कर दिया। बाद में हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को चलता किया। इमाम ने 36 रनों की पारी खेली।
दो विकेट गिरने के बाद बाबर आज़म और रिजवान ने मिलकर धाकड़ बैटिंग करते हुए तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की भागीदारी की। बाबर फिफ्टी पूरी करने के बाद आउट हो गए, वह 50 रन बनाकर चलते बने और इस भागीदारी को सिराज ने तोड़ा। इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई।
कुलदीप यादव ने इफ्तिखार और सऊद शकील को आउट किया। बुमराह ने रिजवान और शादाब को चलता किया। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए पाक टीम 191 के कुल स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए बुमराह, जडेजा, सिराज, पांड्या और कुलदीप को 2-2 विकेट हासिल हुए। जवाब में खेलते हुए भारत के लिए रोहित और गिल ने तेज बैटिंग की लेकिन गिल 16 रन बनाकर अफरीदी का शिकार बने। उनके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच कोहली को हसन अली ने 16 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
रोहित शर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी जमा डाली। रोहित के साथ श्रेयस अय्यर टिके और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से अर्धशतकीय भागीदारी की। रोहित और अय्यर ने मौका मिलने पर छक्के भी जड़े। रोहित शर्मा का दुर्भाग्य रहा कि वह शतक नहीं बना पाए। वह 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शाहीन अफरीदी ने झटका। अंत में श्रेयस अय्यर ने अपना काम किया, वह 53 रन बनाकर नाबाद लौटे, उनके अलावा केएल राहुल ने 19 रन की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत ने 3 विकेट पर 192 रन बनाकर आठवीं बार वनडे वर्ल्ड कप में पाक को हरा दिया।