टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की उड़ानों को 18 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है. पहले कंपनी ने इजरायल में चल रहे युद्ध के मद्देनजर 14 अक्टूबर यानी आज तक की उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया था. अब कंपनी ने उसे बढ़ाने का फैसला लिया है.
पहले 14 अक्टूबर तक रद्द थीं उड़ानें
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एअर इंडिया के एक अधिकारी ने तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली सभी उड़ानों को 18 अक्टूबर 2023 तक रद्द करने का फैसला किया है. उससे पहले एअर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी पांच साप्ताहिक उड़ानों को 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द किया था. अब युद्ध का अंत नहीं नजर आने की स्थिति में कंपनी ने उसे और आगे बढ़ा दिया है.
आठवें दिन में पहुंच चुका है युद्ध
हमास ने पिछले सप्ताह शनिवार की सुबह-सुबह इजरायल पर हमला बोल दिया था. हमास के हमले में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत कई असैन्य लोग शामिल रहे. हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी. इस कारण पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है. फिलहाल युद्ध के समाप्त होने के भी आसार नहीं नजर आ रहे हैं.
एअर इंडिया की 5 शेड्यूल उड़ानें
घरेलू विमानन कंपनी एअर इंडिया तेल अवीव और नई दिल्ली के बीच पांच साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है. ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार की होती हैं. अब ये उड़ानें 18 अक्टूबर तक रद्द रहने वाली हैं. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वे जरूरत के हिसाब से भारतीयों को इजरायल से वापस लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेट करेगी.
भारत सरकार का ऑपरेशन अजय
भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन के तहत एअर इंडिया ने अब तक 2 उड़ानें ऑपरेट की है. इस ऑपरेशन के तहत पहली उड़ान में इजरायल से 212 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया. वहीं दूसरी उड़ान में इजरायल से 235 भारतीयों को वापस लाया गया. इस तरह अब तक करीब 450 भारतीय नागरिक इजरायल से निकाले जा चुके हैं.