Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण विभाग की टीम ने मिलकर फरुखनगर एरिया में पटाखों के गोदाम पर छापा मारा. सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण विभाग की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पटाखे की गोदाम पर रेड मारी. दरअसल दिवाली के नजदीक आते ही प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए यह छापेमारी की गई है. माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए माननीय न्यायालय ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है. इस का संज्ञान लेते हुए सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुग्राम के फरुखनगर एरिया में चल रहे पटाखे के गोदाम में रेड मारी.
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि फरुखनगर एरिया में दो स्थानों पर पटाखों के गोदाम है. जहां पर ग्रीन पटाखे के अलावा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे भी बेचे जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सीएम फ्लाइंग और प्रदूषण विभाग के संयुक्त टीम का गठन किया गया और ड्यूटी अफसर की मौजूदगी में इन गोदाम पर रेड की गई. पटाखे जोधा में इस रेड का मकसद दीपावली के नजदीक आते ही पटाखे से फैलने वाले प्रदूषण को रोकना बताया गया है.
3 टन वजनी प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे बरामद
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि हमें सूचना मिली थी. कि फरुखनगर इलाके में ग्रीन पटाखे के साथ प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे बेचे जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर हमने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में टीम का गठन किया गया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ही मौजूदगी में हमने फरुखनगर इलाके में दो पटाखों के गोदाम पर रेड मारी. इसके साथ-साथ डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि रेड के दौरान फरुखनगर इलाके में 2 गोदामों में करीब 3 टन वजनी बिना ग्रीन पटाखे बरामद किए गए. जिन पर माननीय न्यायालय ने रोक लगा रखी है. क्योंकि यह पटाखे वातावरण में प्रदूषण फैलाते हैं. इसके साथ-साथ डीएसपी इंद्रजीत यादव ने यह भी बताया कि जब पटाखों के गोदाम के मालिकों से सख्ती से पूछा गया तो उन्होंने बताया ये पटाखे गुरुग्राम व एनसीआर क्षेत्र में बेचे जाने थे.
पटाखा मालिकों पर मामला दर्ज
इसके साथ-साथ डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि जो पटाखे बरामद किए गए हैं. उन गोदाम मालिकों पर विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग कार्रवाई की जाएगी. जैसे फायर स्टेशन अफसर गुरूग्राम व कार्यालय प्रदूषण विभाग गुरूग्राम द्वारा अपने- अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा. डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि रेड के दौरान करीब 3 टन वजनी पटाखे सीज किए गए है. इसके साथ ही बिना ग्रीन पटाखे बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. डीएसपी ने कहा कि बिना ग्रीन पटाखे बेचने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. इसके साथ-साथ उन्होंने सभी के लिए यह संदेश भी दिया है कि कोई भी पटाखा बेचने वाला ग्रीन पटाखा के अलावा प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे ना बेचें वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.