Seema Haider and India Pakistan Match: नोएडा के सचिन मीणा से प्यार करने वाली पाकिस्तानी सीमा हैदर इस वक्त सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं, उनकी हर छोटी -बड़ी बात पर लोग रिएक्ट करते हैं।
ताजा मामले में कहा जा रहा है कि सीमा हैदर विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान का वनडे मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाएंगी , सोशल मीडिया पर इस खबर ने जब जोर पकड़ा तो सीमा ने इस बारे में अपना रूख भी साफ कर दिया।
‘मैं सच में भारत-पाकिस्तान मैच को देखना चाहती हूं’
‘जी न्यूज’ चैनल से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ‘मैं क्रिकेट की फैन हूं और मैं सच में भारत-पाकिस्तान मैच को देखना चाहती हूं लेकिन कानूनी कारणों की वजह से ये संभव नहीं है लेकिन मैं मैच को जरूर टीवी पर देखूंगी।’ हालांकि सीमा हैदर ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि वो किस टीम को सपोर्ट करने वाली हैं?
सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों बेल पर बाहर
मालूम हो कि अवैध रूप से इंडिया में दाखिल होने वाली सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा दोनों बेल पर बाहर हैं और इस वजह से वो नोएडा छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं।
क्रिकेट के मैच के लिए रचा है प्यार का स्वांग
सीमा हैदर के बारे में पहले कहा जा रहा था कि उसने सचिन मीणा से प्यार का स्वांग ही क्रिकेट के मैच के लिए रचा है, उनकी बचपन की सहेली होने का दावा करने वाली एक पाकिस्तानी बाला ने ‘ये ही कहा था कि सीमा हैदर क्रिकेट की बहुत बड़ी दीवानी है और वो इसके लिए कुछ भी कर सकती है।’
पाकिस्तान में महिलाओं के लिए क्रिकेट देखना आसान नहीं
‘पाकिस्तान के जिस इलाके से वो आती है, वहां पर क्रिकेट देखना महिलाओं के लिए आसान नहीं होता है और इसी कारण इसने सचिन से मोहब्बत का नाटक रचाया है।’
विश्वकप के बाद कहां रहेंगी सीमा हैदर?
फिलहाल सीमा हैदर का बयान तो यही है कि वो मैच देखने के लिए अहमदाबाद नहीं जा रही हैं, अब वो विश्वकप के बाद यहीं रहती हैं या फिर पाकिस्तान जाती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा।
15 अक्टूबर को होने वाला था पहले मुकाबला
फिलहाल आपको बता दें कि विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में मुकाबला होगा। पहले ये मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था लेकिन फिर इसे री-शेड्यूल किया गया क्योंकि नवरात्रि 2023 का प्रारंभ 15 अक्टूबर से होने जा रहा है, ऐसे मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में लगाई जाएंगी, जिसकी वजह से सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी और इसी वजह से इस मैच को एक दिन पहले किया गया है।