Haryana News: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) की खांडसा मंडी (Khandsa Mandi) में अवैध उगाही के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. डीसीपी हेडक्वार्टर ने दो एएसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं. तीनों पुलिसकर्मी खांडसा मंडी में अवैध उगाही के पुराने मामलों में संदिग्ध पाए गए हैं. डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत (Deepak Gahlawat) ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद इन तीनों पर जांच बैठाई गई, जिसमें तीनों संलिप्त पाए गए. इसके बाद मंगलवार रात निलंबन के आदेश जारी हुए.
इस आदेश में कहा गया कि एस्कॉर्ट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद और शिवाजी नगर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देशराज को सस्पेंड किया गया है. तीनों को अपनी जगह से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है. ये कार्रवाई पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के आदेशानुसार खांडसा सब्जी मंडी में अवैध रूप से उगाही के मामले में संदिग्ध भूमिका आने पर की गई है. गुरुग्राम पुलिस पहले भी इस अवैध उगाही के काले कारोबार का पर्दाफाश कई बार कर चुकी है.
13 आरोपियों को पहले भी किया गया था गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने बीते 3 अक्टूबर को भी अवैध उगाही मामले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो गैंगस्टर कौशल के गुर्गे हैं. खांडसा मंडी में उगाही में शामिल अतुल खटाना इस पूरे अवैध कारोबार को संचालित करता पाया गया था. अतुल खटाना के तार गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी लेडी डॉन ट्विंकल के साथ जुड़े पाए गए थे. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को भी गिरफ्तार किया था. बता दें कि लेडी डॉन ट्विंकल इससे पहले भी गुरुग्राम पुलिस की ओर से इस अवैध उगाही मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. अब उगाही के मामले में पुलिसकर्मियों का सस्पेंड होना बड़ी कार्रवाई है. तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है.