Police seized 2,640 ganja: बुधवार को असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग – अलग कार्रवाई में 2000 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इन कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग – अलग कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात मेघालय से आ रहे एक तेल टैंकर की तालाशी ली और 2,640 किलोग्राम बैन नशीला पदार्थ जब्त किया है।
5 लोग गिरफ्तार
गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने बताया, ‘तेल टैंकर के अंदर 134 पैकेटों में कुल 2,640 किलोग्राम गांजा पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’ वहीं दूसरी आपरेशन में पुलिस ने बराक घाटी के करीमगंज से 8.8 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
CM हेमंत विस्वा सरमा ने पुलिस को दी बधाई
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने भी पुलिस की सराहन की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘बीती रात को एक एंटी ड्रग आपरेशन में गुवाहटी पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक तेल टैंकर को रोक और सिक्रेट चेंबर से 134 पैकेट में छुपाए गए 2,640 किलो गांजा को जब्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।’ बधाई हो असम पुलिस’