Bus accident in Nainital: हिसार से नैनीताल घूमने आए यात्रियों से भरी बस रविवार को देर रात खाई में गिर गई। बस में 32 लोग सवार थे, हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गय। हिसार से नैनीताल घूमने आए यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। यह हादसा नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास हुआ है। बस में 32 लोग सवार थे, हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, बस के खाई में गिरते ही घटनास्थल पर SDRF और NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर दुख जताने के साथ ही घायलों का सही तरीके से इलाज करने का आदेश दिया है।
हरियाणा से नैनीताल घूमने आए थे यात्री
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में 32 लोग सवार थे ये सभी लोग हरियाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आए हुए थे। जहां उनकी बस रविवार रात अनियंत्रित होकर खाई में गिर गईं। वहीं, दूसरी ओर रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मार्ग में एक बोलेरो के ऊपर पहाड़ की चट्टान गिर गई। इस हादसे में चालक समेत 9 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई।
CM धामी ने हादसे पर जताया दुख
रविवार को राज्य में दो जगहों पर हुए सड़क हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। घायलों को समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने घायल यात्रियों के जल्द ही सकुशल होने की पार्थना की है। वहीं, घटना स्थल से घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी यात्रियों की खोज के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रही है। बस किन कारणों से खाई में गिरी है। अभी इसका पता नहीं चल सका है। अस्पताल में भर्ती कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है।