World Cup 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही फेवरेट टीम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही वर्ल्ड कप जीतने की रेस में बनी हुई है। हालांकि, इस साल इन दोनों की टीमों का वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर यानी कि रविवार को खेलने वाली है। चेन्नई के मैदान पर इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया को मिली थी हार: ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना कर चुकी है। दूसरी तरफ भारतीय टीम पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने हाल ही में एशिया कप की ट्रॉफी आठवीं बार अपने नाम किया था। फाइनल में श्रीलंका को एकतरफ हराकर भारत ने इस ट्राफी पर कब्जा जमाया। एशिया कप जीते के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में हारने का काम किया। अब भारत की नजरें वर्ल्ड कप पर बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।
कप्तान रोहित किसे देंगे मौका: कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करेंगे। शुभमन गिल पहले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन गिल अभी रूल आउट नहीं हुए और उनके खेलने पर आखिरी फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा। रोहित शर्मा के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से रनों की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्टेज पर विराट कोहली का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है। विराट कोहली के परफॉर्मेंस फैंस की नजरे बनी रहेगी।
केएल राहुल पर होगी नजरें: केएल राहुल ने एशिया कप में अपने प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया। राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी। केएल राहुल से वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें होगी। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नई गेंद के साथ भारत को विकेट दिलाने का प्रयास करेंगे।
जसप्रीत बुमराह पावर प्ले के दौरान विरोधी टीमों के लिए घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से शुरुआती 10 ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। दोनों गेंदबाज के अलावा मिडिल ऑर्डर में भारत को कुलदीप यादव से उम्मीद होगी। कुलदीप यादव अपनी फिरकी के जाल में ऑस्ट्रेलिया को फंसाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कुलदीप यादव के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।