चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की सडक़ों को पोल रहित करने के लिए टेलीफोन एवं बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा। इस कार्य को फरवरी 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि अम्बाला छावनी के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके तहत न केवल साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है बल्कि सकड़ों को चौड़ा करने का कार्य भी चल रहा है ताकि बाजारों को खुला किया जा सके। उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी की सडक़ों को बिजली के खम्बों से रहित करने के लिए भूमिगत विद्युतीकरण किया जाएगा। इसके तहत सडक़ों पर खड़े सभी बिजली व टेलीफोन के खंबों की तारों को भूमिगत किया जाएगा। इससे जहां सडक़ों का सौंदर्यकरण किया जाएगा, वही लोगों को बार-बार बिजली व टेलिफोन की तारे टुटने के निजात मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले अम्बाला छावनी के विजय चौंक से थाना सदर तक की सडक़ को खम्बा रहित बनाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 31 जुलाई तक तैयार कर निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि अम्बाला छावनी की सभी सडक़ों एवं बाजारों को इस सुविधा से लैस किया जाए, परन्तु सराफा बाजार, हलवाई बाजार तथा मेन बाजार को पहले पोल रहित करने का विचार किया जा रहा है। इसके अलावा, छावनी में लगे पुराने व टूटे-फूटे खंबों को शीघ्र बदलने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। सडक़ों पर लगे ट्रांस्फार्मर को भी रास्तों से हटाकर सही स्थानों पर लगाया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन मे दिक्कत न आये।