Shah Rukh Khan and Virat Kohli: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फाड़ कमाई की है और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जवान ने कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। वहीं अपने नए ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान शाहरुख खान ने फिर से फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं। उनका हर जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है और इनमें से कुछ तो बहुत ही स्पेशल होते हैं। इस बार के सेशन मेंएक सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने विराट कोहली को अपना दामाद कहा है।
शाहरुख खान ने विराट कोहली को दामाद कहा
इस बार के सेशन में किसी फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर प्यार बरसाते हुए उन्हें अपना दामाद कहा है। उन्होंने क्रिकेटर को ‘अपने दामाद की तरह’ कहा। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है।
शाहरुख ने विराट कोहली पर बरसाया प्यार
आपको बता दें कि जब ट्विटर (एक्स) पर एक यूजर ने शाहरुख खान से विराट कोहली के लिए कुछ कहने को कहा तो किंग खान ने लिखा- मैं विराट कोहली से प्यार करता हूं, वह मेरे जैसा है और मैं हमेशा उसके सक्सेस के लिए प्रार्थना करता हूं…भाई, दामाद जैसा है हमारा।
अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान के साथ किया है काम
शाहरुख खान ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना दामाद कहा है क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है। जानकारी के अनुसार अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान के साथ अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ‘जब तक है जान’ (2012), ‘जब हैरी मेट सेजल’ (2017) और ‘जीरो’ (2018) में बड़े पर्दे पर नजर आई थी। ऐसे में शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा को इंडस्ट्री की बेटी मानते हुए विराट कोहली को अपना दामाद बना लिया है।