Nancy Grewal youtuber: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है, लेकिन अब खालिस्तान के मुद्दे पर पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने ही देश में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, कनाडा की ही यूट्यूबर नैन्सी ग्रेवाल ने एक वीडियो जारी कर पीएम जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को निशाने पर लिया है। नैन्सी ने अपने वीडियो में कहा कि खालिस्तानियों और उनके समर्थकों को भारत को तोड़ने का सपना देखना बंद कर देना चाहिए।
अपने तीन मिनट लंबे वीडियो में नैन्सी ग्रेवाल ने कहा, ‘पन्नू, हर कोई तुम्हारी औकात को जानता है। तुम पंजाब में नहीं रहना चाहते, ना ही तुम्हारा परिवार पंजाब में रहना चाहता है। हम सभी जानते हैं कि तुम्हारा मकसद खालिस्तान बनाना नहीं, बल्कि किसी भी तरीके से भारत को तोड़ना है। हर कोई समझता है कि तुम क्या सपना देख रहे हो। भारत को तोड़ने का ये सपना देखना बंद कर दो। अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो भारत जाओ और वहां सरकार के सामने अपनी मांगें रखो।’
‘खालिस्तान बनाना है तो कनाडा में ही बनाओ ना’
अपने वीडियो में नैन्सी ने आरोप लगाया कि पन्नू ने खालिस्तान आंदोलन के नाम पर फंड जमा किया और फिर इस पैसे से अमेरिका और कनाडा में कई लग्जरी विला खरीदे। नैन्सी ने कहा कि पन्नू के पास अथाह दौलत है, इसके बावजूद वो पंजाब में निवेश नहीं करना चाहता और अलग देश की मांग कर रहा है।’ नैन्सी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ अलगाववादी आंदोलन को समर्थन देना बंद करना चाहिए और अगर वो खालिस्तान चाहते हैं तो कनाडा में इसे बनाएं।
कौन हैं नैन्सी ग्रेवाल?
नैन्सी ग्रेवाल कनाडा में रहने वाली एक यूट्यूबर हैं, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल के दिनों में उन्होंने भारत और कनाडा के बीच बढ़े विवाद के दौरान कई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हैं। इन वीडियो में नैन्सी खालिस्तान के नाम पर भारत के खिलाफ मुहिम चलाने वालों को जमकर लताड़ रही हैं।