हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा की धान व बाजरा मंडियों में आ चुका है जबकि किसानों को सस्ते दामों पर बेचनी पड़ रही है फसलें
https://youtu.be/RCVh6Bx7j_w
सरकार किसानों के साथ पोर्टल पोर्टल खेल रही है
अभय चौटाला की तरफ से 25 सितंबर के ताऊ देवी लाल जयंती का न्योता देने के सवाल पर बोले उदयभान
इसमे हाईकमान करेगा फैसला जो फैसला होगा वो होगा मंजूर
इनेलो के साथ सीटों के बंटवारे पर बोले उदयभान कहा हाइकमान को करवाया जाएगा
इनेलो ने राष्ट्रपति चुनाव और हरियाणा राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को दिया था वोट
भविष्य में सीटें देने के बाद भी इनेलो बीजेपी के साथ चली जाएगी
उदयभान ने कहा कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है
वहीं मामन खान मामले को लेकर उदयभान ने कहा कि इस मामले में सीआईडी की रिपोर्ट के बाद भी सरकार ने ढील बरती इसके क्या कारण थे ?
इस मामले में हम ज्यूडिशियल जांच चाहते है ताकि सच्चाई सामने आ जाए