New Parliament Building proceeding: नए संसद भवन में आज से सारा कामकाज शुरू होने जा रहा है। संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर के दिन से ही देश की संसदीय कार्यवाही नए भवन में होगी।
18 सितंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही भी आज नए भवन से होगी। नए संसद परिसर का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यहां ध्वजारोहण 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। ऐसे में आज नए संसद भवन में क्या-क्या होने वाला है, क्या कार्यक्रम है…इसका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। जानिए आज के कार्यक्रम का शेड्यूल?
सांसदों को मिलेगा ये खास उपहार संसद के सभी सांसदों को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन भारत के संविधान की एक प्रति, संसद से संबंधित पुस्तकें, एक स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट मिलेगा। ये सभी चीजें एक गिफ्टबैग में सांसदों के लिए ये उपहार के तौर पर होगा। जानिए नए संसद भवन के कार्यक्रम का शेड्यूल?
1. आज सुबह 9.30 बजे पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल के सामने सबसे पहले एक फोटो सेशन होगा।
2. फोटो सेशन के बाद 11 बजे नई संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख किया जाएगा। वहीं भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।
3. इस कार्यक्रम के बाद सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पीयूष गोयल, मेनका गांधी, शिबुसोरेन और मनमोहन सिंह बोलेंगें। बता दें कि लोकसभा में सबसे ज्यादा समय सांसद के तौर पर रहने की वजह से मेनका गांधी को बोलने का मौका दिया जाएगा। ये कार्यक्रम 12.30 बजे तक चलेगा।
4. इसके बाद नए संसद भवन में 1:15 पर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। 5. राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे नए संसद भवन में होगी। PM मोदी संविधान की कॉपी लेकर जाएंगे पैदल पीएम नरेंद्र मोदी आज संविधान की कॉपी लेकर पैदल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाएंगे। सभी सांसद पीएम मोदी के पीछे उनके साथ पुराने संसद से नए संसद तक पैदल जाएंगें। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है।
5. राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे नए संसद भवन में होगी।
PM मोदी संविधान की कॉपी लेकर पैदल जाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी आज संविधान की कॉपी लेकर पैदल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाएंगे। सभी सांसद पीएम मोदी के पीछे उनके साथ पुराने संसद से नए संसद तक पैदल जाएंगें। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है।