Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट भी हासिल किये थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में भी कुलदीप ने धमाका किया था।
वर्ल्ड कप से पहले अपनी गेंदबाजी को लेकर कुलदीप यादव आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आ रहे हैं। एशिया कप में उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किये और टॉप पांच गेंदबाजों में शामिल रहे। अपनी सफलता को लेकर कुलदीप यादव का कहना है कि उन्होंने सके लिए मेहनत की है।
एशिया कप फाइनल के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि मेरे लिए गुड लेंथ पर गेंदबाजी करना अहम था। मैं यह जानने का प्रयास करता हूं कि बल्लेबाज कौन सा शॉट खेलना चाह रहा है। मैं गूगली और फ्लिपर गेंद भी डालता हूं। मैं क्रीज के कोने से गेंदबाजी करने के अलावा पास आकर भी गेंद करता हूं। मैं क्रीज का इस्तेमाल करता हूं। अपनी लय को लेकर मैं आत्मविश्वास से भरा हूं।
कुलदीप यादव ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में अपनी गेंदबाजी पर मैंने काफी मेहनत की है। लय हासिल करने के लिए समय लगता है। मैं लय हासिल कर खुद को भाग्यशाली समझता हूं। गेंदों में गति भी है और मैं इसका काफी आनन्द उठा रहा हूं।
चायनामैन गेंदबाज ने अपनी गेंदों में स्पीड का क्रेडिट रोहित शर्मा को दिया। कुलदीप यादव ने कहा कि रोहित भाई जब एनसीए में आए थे, तब उन्होंने मुझे अपनी गेंदों में स्पीड बढ़ाने की सलाह दी थी। इस बारे में मैंने अपने कोच को भी बताया था। इसके बाद मैंने स्पीड बढ़ाई।
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने आसान जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट के अंतर से पराजित करते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।