Rajasthan Paper Leak: यह सीनियर टीचर ग्रेड-ll की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला है. स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान पब्लिक कमीशन के सदस्य अनिल कुमार मीना और बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया है. ईडी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया.
ईडी राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज मामले के बाद जांच कर रही है. मामले में राजस्थान पुलिस की तरफ से चार्टशीट भी दायर की जा चुकी है. अब ईडी उससे आगे अनिल कुमार मीना और बाबूलाल कटारा से पूछताछ करेगी.
ईडी की जांच में क्या आया सामने?
ईडी की जांच में पाया गया कि 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर ग्रेड-ll की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें सामान्य पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया था. ईडी के अनुसार आरोप है कि कटारा ने पेपर लीक किया और इसे मीना को बेच दिया. जिसके बाद ये पेपर कैंडिडेट को 8-10 लाख रुपये में बेचे गए.
इससे पहले ईडी ने 5 जून 2023 को 15 जगहों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए थे. इसके अलावा, ईडी ने अगस्त 2023 में बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीना की लगभग 3.11 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को भी अस्थायी रूप से कुर्क किया था.
कांग्रेस नेता ने कबूली थी चूक
राजस्थान पेपर लीक मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरती रही है. इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में भी जुट गई है. बीते दिनों राजस्थान दौरे पर रहे कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार से चूक होने की बात कही थी.