Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप के सुपर-4 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने वर्चुअल सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बोर्ड पर लगाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने भी 252 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए फिर श्रीलंका कैसे जीत गई, आइए विस्तार से समझते हैं कि ऐसा कैसे हुआ।
दरअसल, जिस स्थिति में श्रीलंका ने मैच जीता है, ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना जायज है कि यहां तो दोनों के बीच मैच टाई होना चाहिए था, फिर श्रीलंका को विजेता कैसे घोषित कर दिया। दरअसल, यहां स्थिति थोड़ी अलग थी। ऐसा इसलिए कि यह मुकाबला पिछले मैच की तरह बारिश से प्रभावित रहा।
कोलंबो में बारिश के कारण श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का मैच निर्धारित समय पर न शुरू होकर करीब 2 घंटे की देरी से स्टार्ट हो सका, जिसके कारण मैच 50-50 ओवर की जगह 45-45 ओवर का कर दिया गया। समय की कमी के कारण 5-5 ओवर की कटौती की गई।
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यहां तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन एक बार फिर बारिश ने मैच में तब खलल डाल दिया जब पाकिस्तान का स्कोर 27.4 ओवर में 130 रन था। बारिश के कारण सभी खिलाड़ी एक बार फिर पवेलियन लौट गए और फिर जब कुछ ही देर में बारिश रुकी तो मैच 3-3 ओवर की कटौती के साथ शुरू करने का फैसला लिया गया।
बारिश के बाद अब 42-42 ओवर का मैच हो गया, और डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार, श्रीलंका को 42 ओवर में 253 की जगह 252 रनों का टारगेट दिया गया, जिसे लंकाई टीम ने अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली।