नई दिल्ली : हवाई यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है क्योंकि कैबिनेट ने नई एविएशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब 1 घंटे के सफर के लिए केवल 2500 रुपये का किराया देना होगा और आधे घंटे के सफर के लिए 1200 रूपये।
यही नहीं अब टिकट को कैंसिल कराने पर मात्र 15 दिनों के अंदर ही रिफंड भी हो जायेगा और कैंसिलेशन चार्ज भी मात्र 200 रूपये ही लगेंगे।
कैबिनेट ने ये फैसला विमानकंपनियों की मनमानी को रोकने के लिए लिया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने ओवर बुकिंग और इंटरनेशनल सेवा शुरू करने को लेकर भी काफी अहम नियम बनाये हैं।
अगर फ्लाइट के टेकऑफ होने के 24 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसिल होती है तो मुआवजे की राशि 10 हजार तय की गई है और लगेज चार्ज भी कम किये गये हैं यानि कि तय सीमा (15 किलो) से ज्यादा समान अगर 5 किलो हैै तो उस पर 100 रूपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।