Haryana Elections 2024: हरियाणा में अभी तक कोई महिला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता किरण चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियां भी बड़े जोर-शोर से चल रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति बनाने में जुटी है. लेकिन हरियाणा के सियासी गलियारों में अक्सर एक सवाल मंडराता रहता है कि आखिर आज तक हरियाणा में कोई महिला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन पाई है? जबकि हरियाणा में कई महिला नेता अपनी एक खास वजूद रखती है, वो भी बड़े राजनीतिक घरानों से निकलकर आई हैं. अभी तक हरियाणा में महिला मुख्यमंत्री ना बनने की कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने खास वजह बताई है.
‘महिलाओं का एक्स्ट्रा संघर्ष करना पड़ता है’
दरअसल, कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा तक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि महिलाओं का एक्स्ट्रा संघर्ष करना पड़ता है जो चीज एक आदमी को आसानी से मिल जाती है, उसके साथ महिला को 10 गुणा ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है. ये हमारी समाज है. लेकिन महिलाएं मादा रखती है और लड़ाई लड़ सकती है तो जरूर आगे पहुंचती है. किरण चौधरी ने कहा कि हम भी संघर्ष से ही आगे बढ़े है, हमें भी कुछ बैठे बठाएं नहीं मिला है. संघर्ष हरएक का जीवन है और संघर्ष से ही आदमी आगे बढ़ता है. लेकिन मुख्यमंत्री बनना किस्मत की भी बात है. अगर किसी की किस्मत में लिखा है तो कहां पहुंच इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता.
‘लोभ-लालच और पद के लिए नहीं करती काम’
किरण चौधरी ने कहा कि मैं जो काम करती हूं वो लोभ लालच का काम नहीं है ना ही वो मैं पद पाने के लिए करती हूं. मैं जनता की भलाई के लिए काम करती हूं. क्योंकि देश की स्थिति ऐसी है कि आपके हाथ में अगर पावर होगी तभी कुछ कर सकते है और हमने करके भी दिखाया है. हमने हैसियत से भी ज्यादा काम करके दिखाया है. परिस्थितियां ऐसी हुई कि उनके पति सुरेंद्र चौधरी का जब निधन हुआ तो उन्हें और उनकी बेटी श्रुति को हरियाणा की राजनीति में आना पड़ा. जनता के सहयोग की वजह से हम भी खड़े हुए है.