हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से चल रही कलह अभी भी खत्म नहीं हुई है. हुड्डा गुट और SRK गुट के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां 9 साल से भंग चल रहे कांग्रेस के संगठन को खड़ा करने की कवायद हो रही है. वहीं दूसरी तरफ इन दोनों गुटों में अपने आप को क्षेष्ठ साबित करने की होड मची है. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
‘हुड्डा और SRK गुट के बीच फिर तनातनी’
दरअसल, कांग्रेस संगठन को खड़ा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिलों में प्रभारी नियुक्ति किए है. इन प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही हर जिले में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है. लेकिन इन प्रभारियों का जिलों में जमकर विरोध हो रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता ऑब्जर्वर गो बैक के नारे लगाते और मारपीट करते हुए दिखाई दिए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और SRK गुट के कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आलाकमान के पास पहुंची शिकायत
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रहे विरोध के बीच टीम SRK सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी कांग्रेस आलाकमान के पास शिकायत लेकर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में चल रहे हालातों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की. कुमारी शैलजा की तरफ से कहा गया कि जिलों में बाहर के प्रभारी लगाने से असली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. इसका कार्यकर्ता विरोध कर रहे है.
‘कांग्रेस परिवार का हम पीढ़ी दर पीढ़ी हिस्सा’
वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की तरफ से कांग्रेस आलाकमान के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा गया कि हम कांग्रेस के परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी हिस्सा हैं. हमने हमारे परिवार ने कांग्रेस के कई उतार चढ़ाव देखे हैं. विषम परिस्थितियों में पार्टी के कई दिग्गज नेता जब पार्टी छोड़कर चले तो भी हमने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखी. इसलिए हम कार्यकर्ताओं की वेदना को लेकर दिल्ली आए है. वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भी अपनी बात रखेंगे. अभी उन्होंने संगठन महासचिव के समक्ष रखी है.
‘हरियाणा में जीत रही है कांग्रेस’
सुरजेवाला की तरफ से कहा गया कि हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है लेकिन कुछ लोग कांग्रेस कांग्रेस में बिखराहट पैदा करने में लगे है. जो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा. कोई काग्रेस के घर को तोड़ने का प्रयास करेगा तो ऐसा हम होने नहीं देंगे. सुरजेवाला ने कहा हमें पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर पूरा भरोसा है वो जो भी करेंगे वो कांग्रेस के हित में होगा.