G20 Summit in Delhi:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वागत के लिए अमृतसर के कलाकार डॉ. जगजोत सिंह ने एक पेंटिंग बनाई है. इससे पहले वो पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी पेंटिंग बना चुके है.
G20 Summit 2023: देश की राजधानी नई दिल्ली में इस हफ्ते जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. यह पहला मौका है जब भारत को जी20 की अध्यक्षता करने का मौका मिला है. जी20 के इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका, रूस, चीन, जापान सहित 19 देशों के नेता शामिल हो रहे है. जिसको लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहली बार भारत आ रहे है. जो बाइडन को गिफ्ट करने के लिए पंजाब के एक कलाकार ने उनकी पेंटिंग बनाई है.
जो बाइडन के स्वागत की खुशी में बनाई पेंटिंग
अमृतसर के रहने वाले कलाकार डॉ. जगजोत सिंह का कहना है कि उन्होंने जो बाइडन के स्वागत की खुशी में पेंटिंग बनाई है. वो अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब अमेरिका जाते है तो उनका अच्छा स्वागत किया जाता है. तभी मैंने सोचा था कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत आएंगे तो उनकी एक पेंटिंग बनाऊंगा. डॉ. जगजोत सिंह का कहना है कि इस पेंटिंग को बनाने में उन्हें करीब 10 दिन का समय मिला. 7 फीट बाय 5 फीट इस तस्वीर का साइज है. पेंटिंग पूरी तरह से हस्तनिर्मित है.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति से मिल चुका है प्रशंसा पत्र
कलाकार डॉ. जगजोत सिंह इससे पहले वो पीएम मोदी की तस्वीर भी बना चुके है. उनकी तरफ से प्रशंसा पत्र भी भेजा गया था. इसके अलावा उन्हें भारत के तीन राष्ट्रपतियों की तरफ से प्रशंसा पत्र भी मिल चुके है. इनमें वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, के अलावा प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल से भी उन्हें प्रशंसा पत्र मिल चुका है. वो अभी तक हजारों पेंटिंग्स बना चुके है. कलाकार डॉ. जगजोत सिंह का कहना है कि वो जो बाइडन से मिलकर उन्हें ये पेंटिग भेंट करना चाहते थे. लेकिन वो काफी बिजी रहने वाले है. इसलिए वो पेंटिंग को कोरियर के माध्यम से भेजने वाले है. उनकी इच्छा है कि व्हाइट हाउस में इस पेंटिंग को लगाया जाए.