चण्डीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार ने आवश्यकता के अनुसार शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए पूरे प्रदेश की मैपिंग करवाई है और उसी के आधार पर लड़कियों के लिए 21 नए शिक्षण संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है।
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय को हरियाणा के दिवंगत नेता के प्रति श्रद्धांजलि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 11 वर्ष तक प्रदेश में शासन किया। उनके नाम से यह दूसरा शिक्षण संस्थान है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय बेसिक साइंस और कम्प्यूटर साइंस विश्वविद्यालय होगा। यहां विज्ञान से संबंधित आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल डिग्री लेने से रोजगार मिलना निश्चित नहीं है, इसके लिए युवाओं में कौशल निर्माण करना होगा। कौशल निर्माण के लिए फरीदाबाद में विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जहां युवाओं को रोजगारपरक पाठ्यक्रम व व्यवहारिक शिक्षा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को खेलों में निपुण बनाने के लिए गांव, खण्ड व जिला स्तर पर व्यायामशालाएं, स्टेडियम व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए बजट गत वर्ष के 69 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस वर्ष 88 हजार करोड़ रुपये किया गया है। बजट में पहली बार किसी सरकार ने 28 प्रतिशत की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है बशर्ते विकास परियोजनाओं के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक सामूहिक रूप से सरकार को जमीन उपलब्ध करवाएं। इस दिशा में सरकार द्वारा कारगर योजना तैयार की जा रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की आबादी भले ही देश का दो प्रतिशत हो लेकिन रक्षा सेवाओं में राज्य का हिस्सा दस प्रतिशत है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की बदौलत प्रदेश में लिंगानुपात सुधर कर 850 से 910 पर आ गया है। समाज के सहयोग से इस अनुपात को और कम कर 950 तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गांव प्रेमनगर, हलका बवानीखेड़ा और भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास की अनेक घोषणाएं की। उन्होंने गांव प्रेमनगर के विकास के लिए एक करोड़ रुपये, सडक़ों के निर्माण के लिए बवानीखेड़ा व भिवानी हलके को पांच-पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव प्रेमनगर की चकबंदी अगले पांच महीने में पूरी करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव के चारों तालाब, प्रेमनगर से तिगड़ाना और मंढाणा तक सडक़ मार्ग, स्टेडियम, बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण तथा मरम्मत करवाने व पेयजल आपूर्ति की पाईपलाईन डलवाने का आश्वासन दिया।