ISRO Aditya-L1 Launching: चंद्र मिशन के बाद आज (शनिवार) भारत अपना सूर्य मिशन लॉन्च करने जा रहा है. आदित्य-एल1 (Aditya-L1) की की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इसरो सुबह 11.50 बजे देश का पहला सूर्य मिशन लॉन्च करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ को लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग के बाद आदित्य-एल1 127 दिनों के बाद अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. जो पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर है. ये उपग्रह 24 घंटे सूर्य की गतिविधियों का अध्यन करेगा. भारत के इस पहले सौर मिशन के जरिए इसरो सूर्य का अध्ययन करेगा. चंद्रयान-3 मिशन की तरह ही इसरो के सूर्य मिशन पर भी दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.
PSLV-C57 से होगी आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग
बता दें कि भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग इसरो के सबसे भरोसेमंद रॉकेट PSLV-C57 से की जाएगी. जो आदित्य-एल1 को धरती के लोअर अर्थ ऑर्बिट में छोड़ेगा. इसके बाद तीन या चार ऑर्बिट मैन्यूवर करके वह सीधे धरती के स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (SOI) से बाहर जाएगा. इसके बाद क्रूज फेज शुरू होगा जो थोड़ा लंबा चलेगा.
ऐसे देखें इसरो का सूर्य मिशन Live
इसरो के सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की लाइव लॉन्चिंग देखने के लिए इसरो ने कई लिंक जारी किए हैं. आप इसरो की आधिकारिक वेबसाइट https://isro.gov.in पर जाकर आदित्य-एल1 की लाइव लॉन्चिंग देख सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक के जरिए भी सूर्य मिशन की लाइव लॉचिंग को देखा जा सकता है. इसके लिए इस लिंक https://facebook.com/ISRO पर क्लिक करें या यूट्यूब https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw DD नेशनल टीवी पर भी 11 बजकर 20 मिनट से आदित्य मिशन की लॉन्चिंग को देखा जा सकता है.
सूर्य मिशन आदित्य-एल1 का क्या है उद्देश्य
भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 का उद्देश्य सूर्य के कोरोना से निकलने वाली गर्मी और गर्म हवाओं का शोध करना है. इसके अलावा ये मिशन सौर वायुमंडल को समझने की कोशिश करेगा. साथ ही ये सौर हवाओं के विभाजन और तापमान की भी अध्ययन करेगा. इसमें सौर तूफानों के आने की वजह, सौर लहरों और उनका धरती के वायुमंडल पर पड़ने वाले इसके असर पर भी आदित्य-एल1 स्टडी करेगा.
#WATCH | ISRO's PSLV rocket to launch Aditya L-1 in space to study the Sun. The spacecraft will be placed around Lagrangian Point
Visuals from mission control centre at Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota pic.twitter.com/OqzLzUMKgJ
— ANI (@ANI) September 2, 2023
आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग से पहले कैसा है सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में माहौल?
Aditya-L1 Launching Live Update: आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस वक्त श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में वैज्ञानिक लॉन्चिंग की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. हजारों लोग आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग देखने के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पहुंचे हैं.
आदित्य-एल1 सूर्य मिशन की लॉन्चिंग देखने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राएं
Aditya-L1 Launching Live Update: इसरो का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 करीब एक घंटे में लॉन्च किया जाएगा. इन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के हजारों की संख्या में लोग श्रीहरिकोटा पहुंचे हैं. स्कूली छा-छात्राएं भी आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग देखने कि लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे हैं.
#WATCH | School students at Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota to witness the launch of ISRO's Aditya L-1 mission to study Sun pic.twitter.com/IN7HCQ6Vzz
— ANI (@ANI) September 2, 2023
उड़ान भरने को तैयार इसरो का सूर्य मिशनAditya-L1 Live Launching Update: आदित्य-ए1 कुछ ही देर में सूरज की ओर उड़ान भरने वाला है. इससे पहले सूर्य मिशन को लेकर तमाम वैज्ञानिकों को इस मिशन से पहले बहुत सी उम्मीदें हैं. इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर ने कहा कि, यह मिशन बहुत महत्वपूर्ण है. आदित्य एल-1 को लैग्रेंजियन पॉइंट 1 के आसपास रखा जाएगा, जहां पृथ्वी और सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल लगभग रद्द हो जाता है और न्यूनतम ईंधन के साथ, हम वहां अंतरिक्ष यान बनाए रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां हम 24/7 अवलोकन कर सकते हैं. इसरो के इस मिशन का डेटा वायुमंडल में होने वाली विभिन्न घटनाओं, जलवायु परिवर्तन अध्ययन आदि को समझाने में मदद करेगा.
#WATCH | Former ISRO Chairman G. Madhavan Nair on Aditya L-1 mission to study the Sun
"This mission is very important. Aditya L-1 will be placed around Lagrangian Point 1, where the gravitational force of Earth and the Sun virtually cancels and with minimum fuel, we can maintain… pic.twitter.com/6oKgwlGnOG
— ANI (@ANI) September 2, 2023