WATCH LIVE VIDEO : PRESS CONFERENCE OF BHUPINDER S HOODA
https://youtu.be/BEgnWNCeJXQ
पूर्व सीएम एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा कि प्रैस कॉन्फ्रेंस
सत्र के पहले दिन की कार्यवाही को लेकर कहा कांग्रेस ने बाढ़ के नुकसान पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था जिसका सही जवाब नहीं दिया गया
हुड्डा ने पीपीपी को लेकर कहा ये परमानेंट परेशान पत्र है और सभी पोर्टल से लोग परेशान हैं
करोड़पति लोगों की पेंशन लगाई जा रही है आखिर संपन्न आदमी पेंशन के लिए क्यों अप्लाई करेगा लेकिन ये इस पोर्टल की खामी है– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पीपीपी की गलतियों को ठीक करने का काम बहुत दिनों से चल रहा है अब तक तो ठीक नही हुई– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
नूंह में अब फिर से इंटरनेट बंद करने पर हुड्डा का बयान
यात्रा तो कोई भी निकाल सकता है लेकिन उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है
मेवात में भाईचारा बहुत मजबूत है लेकिन ये घटना सरकार की नाकामी है– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अभय चौटाला के आरोप पर हुड्डा ने कहा मैंने ये मुद्दा सदन में उठाया था लेकिन स्पीकर ने कहा ये मुद्दा कमेंट्स के लिए भेजा गया है इसलिए इंतजार करना पड़ेगा
अभय चौटाला को ये बात समझनी चाहिए एक प्रक्रिया है उससे काम होता है– भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अभय ने कहा था काम रोको प्रस्ताव पर कांग्रेस ने चर्चा की मांग नही की
*अगर हमारी सरकार आई तो पहली कैबिनेट में ओपीएस लागू कर देंगे* — भूपेंद्र सिंह हुड्डा
*संदीप सिंह मामले को लेकर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा*
जो चार्जशीट दी गईं है उसके आधार पर संदीप सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए
अगर संदीप सिंह इस्तीफा नही देते तो सीएम को उनका इस्तीफा लेना चाहिए