पेरिस : भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने फ्रेंच ओपन टेनिस में शनिवार को मिक्स्ड डबल्स का टाइटल जीत लिया। दोनों का ही यह करियर ग्रैंडस्लैम है। इन्होंने इससे पहले अलग-अलग जोड़ी के साथ ऑस्ट्रेलियन, विंबलडन और यूएस ओपन जीता था। फाइनल में दो भारतीय, लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा, आमने-सामने थे। पेस-हिंगिस ने फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग को 4-6, 6-4 और 10-8 से हराया।पेस और हिंगिस ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के अलावा इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब भी जीता था और इस तरह से वे करियर स्लैम पूरा करने में सफल रहे।पेस ने अपने करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
यह उनका ग्रैंडस्लैम में ओवरऑल दसवां खिताब है। वह अब तक कुल 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं जिनमें 8 मेंस डबल्स के खिताब शामिल हैं। फ्रेंच ओपन में 2012 की मिक्स्ड डबल्स चैंपियन सानिया और पेस ने गुरुवार रात सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर दो भारतीयों के बीच मुकाबले की नींव रखी थी। पेस ने इस जीत से ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स में सानिया का जोड़ीदार बनने के अपने दावे को भी मजबूत कर दिया है। पेस मेंस डबल्स में पहले ही करियर स्लैम पूरा कर चुके थे और अब उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी यह कारनामा करके भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा। उन्होंने अपना यह खिताब अपने पिता और पूर्व हॉकी खिलाडी वेस पेस को समर्पित किया। पेस ने कहा,करियर ग्रैंडस्लैम एक व्यक्ति को समर्पित है और वह मेरे पिताजी हैं। मैं आपसे प्यार करता हूं और मुझे जिंदगी में सब कुछ देने के लिये आपका आभार। उन्होंने अपनी साथी हिंगिस और प्रतिद्वंद्वी टीम की भी तारीफ की। पेस ने कहा,यह कोर्ट आपके (हिंगिस के) साथ साझा करके वास्तव में खुशी हो रही है। आप (सानिया और डॉडिग) बेजोड़ चैंपियन हैं। जिस तरह से आप यहां तक पहुंचे वह अविश्वसनीय है।