मणिपुर में एक बार फिर से हिंसक वारदात सामने आई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मणिपुर के उखरुल जिले में आज सुबह हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार हथियारबंद उपद्रवियों ने गोलीबारी में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
रिपोर्ट के अनुसार उखरुल जिले के थोवई कूकी गांव में आज सुबह यह हिंसा भड़क गई। सुबह-सुबह भारी गोलीबारी देखने को मिली। इस गोलीबारी में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हिंसा भड़कने की तत्कालीन वजह क्या थी।
सूत्रों के अनुसार भारी गोलीबारी के बीच तोवई कूकी गांव से सुबह तीन लोग लापता हो गए। जिसके बाद इन लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया गया। जिसके कुछ देर बाद तीनों का शव बरामद किया गया।
हिंसा में मरने वालों के नाम जमखोगिन हाओकिप, थंगखोकई हाओकिप, होलेंसन बैते है। गौर करने वाली बात है कि मई माह में मणिपुर में हिंसा भड़की थी, जिसमे अभी तक तकरीबन 170 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
मणिपुर के हालात को देखते हुए यहां 40000 केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया ताकि हालात को नियंत्रण में लाया जा सके।
उखरुल के पुलिस अधीक्षक एन वाशुम ने बताया कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने गांव में गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। घटना के बाद गांव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हम हमलावरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं।
मणिपुर में मैतेई और कूकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में 53 फीसदी आबादी मैतेई है जबकि 16 फीसदी कूकी समुदाय के लोग हैं।