WATCH LIVE PRESS CONFERENCE VIDEO
https://youtu.be/C17AgfvLfp8
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पिछले दिनों नूंह में हुई हिंसा का ठीकरा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सिर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को किसी भी इलाके की तरक्की पसंद नहीं है. इसीलिए वह राजनीति से प्रेरित करवाकर इस प्रकार के बलवे कराते है. नूंह हिंसा में कांग्रेसियों की कुछ विडियो सामने आई है और आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर तो एफआईआर तक दर्ज हुई है. जल्द ही सच्चाई सभी के सामने धीरे-धीरे आने वाली है. धनखड़ वीरवार को हलका बादली में भाजपा के चारों मंडलों की अलग-अलग स्थानों पर हुई बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. नूंह हिंसा पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि पूरे हरियाणा को पता था कि मेवात विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कुछ को तरक्की पसंद नहीं है, इसलिए उन्होंने बृजमंडल यात्रा पर पथराव कराने जैसी साजिश रची. उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला है कि इस पथराव में जोभी लोग शामिल है. उनके साथ सख्ती से निपटा जाए और जिस किसी का नुकसान हुआ है उसके नुकसान की भरपाई की जाए.