चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को एक योग उत्सव के रूप में मनाने का निणर्य लिया है। इस कड़ी में पंचकूला में 12 से 14 जून, 2016 तक स्टार्ट अप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चंडीगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिकारियों का पंजीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा सिविल सचिवालय के कर्मचारियों के पंजीकरण के लिए मुख्य सचिवालय तथा लघु सचिवालय में विशेष काउंटर खोले जाएंगे।
इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों को लेकर विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सभी उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम को देश की सभी ग्राम पंचायतों ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना, ठीक उसी प्रकार प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोग प्रधानमंत्री के साथ योग कर सकते हैं और उनको सुन सकते हैं, हरियाणा के लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा और हमें इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोडऩी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही योग को अन्तर्राष्टï्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और इस वर्ष का कार्यक्रम भी पूरे विश्व में प्रसारित होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री ने जिला व ब्लॉक स्तर पर होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के बारे में भी उपायुक्तों से जानकारी ली, जिसमें सभी उपायुक्तों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि 100-100 प्रतिभागियों के चंडीगढ़ कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा उनके जिले में पांच से दस हजार तक प्रतिभागी जिला स्तर पर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि पंच, सरपंच, चुने गये अन्य प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर 1 से 3 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले साधक ही 21 जून को चंडीगढ़ में आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्टï्रीय योग दिवस के राष्टï्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। हरियाणा से अब तक 7078 लोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
बैठक में श्री विज ने उपायुक्तों से आग्रह किया कि पिछली बार हरियाणा में एक साथ 5.70 लाख लोगों ने योग किया था और इसके चलते योग दिवस के लिए चंडीगढ़ को इस बार राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए चुना गया है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं योग करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा से 10000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। इनमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग से योग प्रशिक्षक व पीटीआई, आयुष विभाग, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, एनजीओ एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पतंजलि योग पीठ तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सहित प्रदेश के सभी जिलों से योग साधक शामिल होंगे। योग दिवस पर जिला, उपमण्डल स्तर के कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी पिछले वर्ष की तुलना से अधिक होनी चाहिए।
बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि 17 जून को फरीदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव योग उत्सव में भाग लेने आ रहे हैं और कार्यक्रम में फरीदाबाद व पलवल जिले से एक लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।
बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि प्रतिभागियों को चंडीगढ़ लाने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा 188 बसों का प्रबन्ध किया गया है। 19 जून को पूरी तैयारियों के साथ योगाभ्यास किया जाएगा। पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के रहने व ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के.महापात्रा ने कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री अजीत बालाजी जोशी ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि राजधानी परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते चंडीगढ़ के 188 स्थान चिन्हित किये गए हैं, जहां पर नियमित योगाभ्यास करवाया जा रहा है और 21 जून को इन स्थानों पर लोग एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ योग कर सकेंगे। इससे पूर्व 9 से 12 जून, 2016 तक सैक्टर 17, चंडीगढ़ में मूव लाईट योगा, थ्री डी योगा तथा 12 जून को योग गुरु बाबा रामदेव योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस में सार्वजनिक-निजी भागीदारिता तथा युवाओं को योग से जोडऩे पर बल दिया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री एस.एस.ढिल्लों, उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री विजय विर्धन, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, आयुष विभाग के महानिदेशक, डॉ० साकेत कुमार, अम्बाला-पंचकूला पुलिस आयुक्त, डॉ० आर.सी.मिश्रा, पंतजलि योग पीठ, हरिद्वार तथा आयुष मंत्रालय में योग विशेषज्ञ कमेटी के सदस्य डॉ० जयदीप आर्य के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।