अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक अर्श डाला कनाडा से रहकर भारत में आतंक फैलाने की कोशिश करता है। गृहमंत्रालय ने वर्ष 2023 की शुरूआत में अर्श डाला को आतंकी घोषित कर दिया था। जिसके बाद से एनआईए ने एक्शन तेज कर दिया था। शुक्रवार (11 अगस्त) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ा एक्शन लिया, जिसके तहत अर्श डाला ग्रुप के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया गया।
अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला मूल रूप से पंजाब के मोगा जिले का निवासी है। लेकिन अब वो कनाडा में रह रहा है। हथियारों की तस्करी, ड्रग तस्करी समेत कई मामलों में वो वांछित है। उसका संबंध खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से भी है। जनवरी में गृहमंत्रालय की एक अधिसूचना में डाला को आतंकी घोषित करने के साथ कहा गया कि अर्शदीप सिंह गिल का आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर से नजदीकी संबंध है और डाला उसकी आतंकी गतिविधियां चलाता है।
शुक्रवार को एनआईए ने बड़ा एक्शन लेते हुए फिलीपींस के मनीला से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे डाला के दो गुर्गों को दबोच लिया। एनआईए ने ये कार्रवाई शुक्रवार को सुबह की की थी।