जिसके पास अच्छा और सच्चा दोस्त होता है, उसका जीवन आसान होता है।
जीवन के सुख-दुख में सच्चा साथी ये दोस्त ही तो होता हैं। अगस्त का ये महीना होता है, दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं। इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त को मनाया जा रहा है।
‘इश्क अकेला जी सकता है दोस्त अकेले मर जाते है’… इन लाइनों से पूरी तरह से साबित होता है कि आखिर जिंदगी में दोस्त और दोस्ती क्या मायने रखती है। दुनिया के सारे रिश्ते ऊपरवाले की ओर से मिलते हैं लेकिन दोस्ती ही एक अकेला रिश्ता है, जिसे कि इंसान खुद बनाता है।
और इस दुनिया में असली धनवान वो ही है, जिसके पास सुख-दुख बांटने के लिए सच्चे दोस्त होते हैं और इसलिए कहा भी गया है कि हर रिश्ते से बड़ी होती है दोस्ती। इस दिन का महत्व समझाने के लिए हर साल भारत में अगस्त के पहले संडे को ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाया जाता है।
आज है ‘हैप्पीफ्रेंडशिप डे’ आज ही मित्रता दिवस है
जिसके लिए दोस्तों ने बहुत सारी तैयारियां की हुई हैं। कहीं फिल्मों के टिकट बुक हो गए हैं तो किसी ने घूमने की तैयारी की हुई है। किसी ने दोस्तों के लिए तोहफें खरीदे हैं तो किसी ने उनके लिए सरप्राइज की तैयारी की हुई है। एक दोस्त की अहमियत क्या होती है ये केवल एक दोस्त ही समझ सकता है।
साल 1935 में हुई थी इस डे की शुरुआत
इस दिन की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका में हुई थी दरअसल इसी साल के अगस्त महीने के पहले संडे को एक इंसान को किसी ने सरेराह गोली मार दी थी, जब उसके दोस्त को उसकी मौत की खबर मिली तो उसने सुसाइड कर लिया क्योंकि वो दोस्त बिना जी नहीं सकता था। जब ये बात लोगों को पता चली तो उन्होंने दोनों दोस्तों की मित्रता को सलाम करते हुए ये दिन दोस्ती के नाम कर दिया और तब से ही अगस्त का पहला संडे दोस्तों के नाम हो गया।
कृष्णा और सुदामा की दोस्ती है मिसाल
भले ही अमेरिका में दोस्ती का दिन साल 1935 से मनाया जा रहा हो लेकिन हमारे यहां तो ये दिन ना जाने कब से सेलिब्रेट किया जा रहा है। कृष्णा और सुदामा की धरती पर पले बढ़े लोगों के लिए मित्रता क्या भाव रखती है, इसे कोई शायद ही शब्दों में वर्णित कर सकता है। दोनों की दोस्ती लोगों के लिए मिसाल है।
फ्रेंडशिप डे उन बंधनों का सम्मान करता है जो हम दोस्तों के साथ साझा करते हैं।
Happy Friendship Day 2023 Wishes:
फ्रेंडशिप डे पर अपने मित्र को स्पेशल फील करवाने के लिए लोग सरप्राइज देते हैं वहीं आप अपने दोस्त से दूर हैं, या पास रहकर भी उसे खूबसूरत लब्जों में फ्रेंडशिप डे पर विश कर सकते हैं। ये खूबसूरत मैसेज भेजकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।
जिंदगी अधूरी है दोस्ती के बिना जिसके पास है दोस्ती वो शख्स अमीर है दौलत के बिना। Happy Friendship Day
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहां में पर तू प्यारा भी है और खास भी है। Happy Friendship Day 2023
हर मुश्किल में साथ देते हैं दोस्त हर गम को बांट लेते हैं दोस्त ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त Happy Friendship Day
लोग कहते हैं जमी पर किसी को खुदा नहीं मिलता शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता। Happy Friendship Day
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ दिन बात ना करने से पराया नहीं होता दोस्ती में दूरियां तो कभी-कभी आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता Happy Friendship Day
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का Happy Friendship Day 2023
चाहे कितनी भी दूरी क्यों न हो दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती अच्छी दोस्ती कभी जुदा नहीं होती आप की अदा पर मर मिटे हैं Happy Friendship Day
दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती अच्छी दोस्ती कभी जुदा नहीं होती आप की अदा पर मर मिटे हैं वरना यूं ही हमारी दोस्ती किसी पर फिदा नहीं होती। Happy Friendship Day
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो कि दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त हमारे पास हो Happy Friendship Day
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर आती रहती है पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता Happy Friendship Day