Fact Check Haryana Violence Viral Video: हरियाणा के मेवात इलाके के नूंह में 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई। उपद्रव में हिंसक भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों के अलावा अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा के बाद उपजे बवाल में 6 लोगों की जान चली गई। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है, जिनको हरियाण की घटना से जोड़कर पोस्ट किया जा रहा है।
समाचार वेबसाइट क्विंट समेत कई न्यूज वेबसाइट ने फेक वीडियो को लेकर फैक्ट चेक किए हैं। ऐसे में हरियाणा हिंसा से जुड़ी वायरल वीडियो को शेयर करने से पहले सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए हिंसा फैलाने वाले लोगों के लिए ‘कड़ी’ सजा की मांग कर रहे हैं, लेकिन वीडियो की हकीकत जाने बिना इस तरह से वीडियो पोस्ट और शेयर करना धीरे-धीरे सामान्य माहौल को फिर से अशांत कर सकता है।
गुरुग्राम हिंसा का नहीं है वीडियो
सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा बड़ी भीड़ पर पत्थर फेंकने का वीडियो शेयर किया जा रहा है, जहां यूजर्स इसे हरियाणा में 31 जुलाई को शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि गुरुग्राम हिंसा से एक वीडियो सामने आ रहा है कि हिंसा कैसे शुरू की जाए?
वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा है। जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो ऐसी ही एक वीडियो 24 अगस्त 2022 के एक ट्वीट में मिला, जिसमें वही वीडियो था। यहां क्लिक कर देखिए असली वीडियो
बस में तोड़फोड़ का शेयर किया जा रहा
वीडियो इसके अलावा हरियाणा सांप्रदायिक हिंसा को लेकर एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें टोपी पहने कई लोगों और बस पर पथराव करते हुए लोगों को हालिया घटना से जोड़ा जा रहा है। वीडियो शेयर करने वालों ने इसे हिंदी में कैप्शन के साथ अपलोड किया, जिसमें कहा गया, “हमने कल इन लोगों के लिए टैक्स रिटर्न दाखिल किया।” कुछ उपयोगकर्ताओं ने स्थान की पहचान हरियाणा के मेवात क्षेत्र के रूप में की है।