पंचकूला : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान की ओर से 1 से 3 जून को नगर निगम के सभी वार्डों में प्रात: 6 बजे से 7.30 बजे तक योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में शहर के लोगों के लिए खुली एंट्री है, जिसमें पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा प्रोटोकोल अनुसार योगाभ्यास करवाया जाएगा।
पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी प्रेम आहूजा ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में लगने वाले योग शिविरों का आयोजन संबंधित वार्ड पार्षद के सहयोग से लगाया जाएगा। वार्ड नंबर-2 कालका में हाउसिंग बोर्ड के मरकरी पार्क में, वार्ड नंबर-3 में माडल टाउन स्थित नालागढ़ रोड के पास पीसी स्कूल में, वार्ड नंबर-4 में हिमशिखा कालोनी के पार्क नंबर-1 में व राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल पिंजौर में, वार्ड नंबर-5 में एचएमटी स्थित गौरी शंकर मंदिर पार्क में, वार्ड नंबर-6 में अमरावती कालोनी पिंजौर, वार्ड-7 में गांव बीड़ घग्गर, वार्ड नंबर-8 में एचआईडब्ल्यूओ सोसायटी के नजदीक एमडीसी पार्क नंबर-6 में, वार्ड नंबर-9 में सेक्टर-8 के हाउस नंबर-342 के सामने पार्क में, वार्ड-10 में सेक्टर-16 में हाउस नंबर-605 के सामने पार्क में, वार्ड-11 में सेक्टर-16 के नजदीक लेबर चौक शैड में, वार्ड-12 में सेक्टर-15 में हाउस नंबर-1204 के सामने पार्क में, वार्ड-13 में सेक्टर-19 में रेलवे लाइन के नजदीक मुख्य पार्क में, वार्ड-14 में सेक्टर-12 में ट्रैफिक पार्क में, वार्ड-15 में सेक्टर-11 के हाउस नंबर 221 के सामने, वार्ड-16 में सेक्टर-4 में हाउस नंबर 220-221 के सामने, वार्ड-17 के सेक्टर-21 में हाउस नंबर 1693 के नजदीक कृषि भवन में, वार्ड-18 के सेक्टर-20 में काली माता मंदिर के नजदीक पार्क में, वार्ड नंबर-19 के सेक्टर-24 के पार्क में तथा वार्ड-20 के गांव बिल्ला में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।