ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक ठोके हैं। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर उन्होंने सीरीज के पहले और दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था। वहीं सीरीज के इस आखिरी मुक़ाबले में भी उन्होंने फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने 64 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
Ishan Kishan Equals Mahendra Singh Dhoni Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। किशन के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ने वेस्ट इंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक ठोके हैं। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर उन्होंने सीरीज के पहले और दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था। वहीं सीरीज के इस आखिरी मुक़ाबले में भी उन्होंने फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने 64 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
वे बाइलेटरल वनडे सीरीज के तीनों मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलग यह कारनामा किया था। इतना ही नहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी वे महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए हैं। धोनी ने भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा 3 मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में अर्ध शतक लगाने वाले वह छठे बल्लेबाज हैं। बाइलेटरल सीरीज के तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कृष्ण रामाचारी श्रीकांत थे, जिन्होंने साल 1982 में श्रीलंका के खिलाफ तीनों मुकाबलों में अर्ध शतक जड़ा था। भारत के दिलीप वेंगसरकर ने भी इसी साल श्रीलंका के खिलाफ ही लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे और वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे।
इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 1993 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच में फिफ्टी जड़ी थी। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले में चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में लगातर तीनों मैच में अर्धशतक जड़े थे। लिस्ट में श्रेयस अय्यर पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में अर्धशतक जड़े थे।