Rohit Sharma and Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को पराजय का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम को मेजबान टीम के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार मिली थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में नहीं खेले थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली और रोहित शर्मा को लताड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों को लताड़ते हुए चोपड़ा ने कहा है कि मैं यह नहीं समझ पाया कि इन दोनों खिलाड़ियों को आराम क्यों दिया गया है। अपनी बात को साबित करने के इए चोपड़ा ने फैक्ट सामने रखे।
जियो सिनेमा पर चोपड़ा ने कहा कि कोहली और रोहित शर्मा ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, यह नहीं समझ आया कि इनको क्यों टीम से बाहर रखा गया। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद अगर देखा जाए तो भारतीय टीम के पास ब्रेक था। तीन सप्ताह का ब्रेक मिला था। इसके सात दिन का खेल ही टेस्ट सीरीज में हुआ था।
चोपड़ा ने कहा कि टेस्ट के बाद आपने एक वनडे खेला और ब्रेक ले लिया। अगर आप टी20 नहीं खेलते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप नहीं है। आपने इस प्रारूप में नहीं खेलने का निर्णय लिया है, तो वह ठीक है। उसको अलग रखो।
दूसरे एक्सपर्ट अभिषेक नायर ने भी आकाश चोपड़ा की बात का समर्थन किया। उनका कहना था कि किसी बड़े टूर्नामेंट में जब आप जाते हैं तो आपको इसके छह से आठ माह पहले ही मजबूत टीम के साथ खेलना होता है। इससे आपको टीम की ताकत का पता भी चल जाता है। इससे सीखने में भी मदद मिलती है। गौरतलब है कि विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास थी। रोहित और कोहली रेस्ट पर थे। सैमसन और अक्षर पटेल टीम में आए थे। हालांकि टीम इंडिया महज 181 के कुल स्कोर पर ही आउट होकर चली गई थी। वेस्टइंडीज ने छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।