Delhi Jammu Rajdhani Express: राजधानी दिल्ली से जम्मू जा रही दिल्ली जम्मू राजधानी एक्सप्रेस में ‘बम’ की सूचना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंच मच गया। दिल्ली-जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन को हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक गया और पूरी ट्रेन को खाली करा दिया गया।
जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने एक्सप्रेस ट्रेन को अपने कब्ज में ले लिया। इसके बाद डॉक स्कवायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाकर ट्रेन की हर एक बोगी की अच्छी से तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन में कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को देर रात 01 बजकर 48 मिनट पर रवाना कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 09:20 बजे दिल्ली से दिल्ली जम्मू राजधानी एक्सप्रेस जम्मी के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी। बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे कंट्रोल रूप में हड़कंप मच गया।
आनन फानन में ट्रेन को रात को 9:35 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। आपको बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का कोई स्टौपेज नहीं है। वहीं, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही स्टेशन छावनी में बदल दिया गया था।
इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के जवान यहां रेलवे पटरी के दोनों तरफ मौजूद रहे। पुलिस की बढ़ी हलचल देख कर स्टेशन पर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया। हालांकि, शुरू में लोगों का लगा कि कोई मॉक ड्रिल है। लेकिन,जब राजधानी ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो पता चला कि ट्रेन में बम की सूचना मिली है। इस बीच सोनीपत पुलिस के अधिकारी व जवान भी स्टेशन पर पहुंचे। खबर के मुताबिक, यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर हर एक बोगी की अच्छी से तलाशी ली गई। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहली टीम रात 11:40 बजे घटनास्थल पर पहुंची, जबकि दूसरी भी कुछ समय बाद पहुंची।
रात एक बजे तक ट्रेन सोनीपत रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन की हर बोगी को खाली कर अच्छी से तलाशी ली गई। बताया कि बम की सूचना अफवाह निकली। जिसके बाद ट्रेन को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की कि रेलवे अधिकारियों ने बिना किसी सूचना के ट्रेन को सोनीपत स्टेशन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक रोका गया है।