देश की राजधानी दिल्ली को सबसे खराब ट्रैफिक सिटी का तमगा मिल चुका है, दिल्ली ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ट्रैफिक जाम एक बहुत ही बड़ी समस्या है. हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने दुनियाभर में सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों के नाम की एक लिस्ट को शेयर किया है.
चौंका देने वाली बात यहां यह है कि इस लिस्ट में टॉप 10 अगर शहरों की बात करें तो भारत के कुल तीन शहर शामिल हैं.
इस लिस्ट में भारत की राजधानी दिल्ली भी शुमार है, स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि दुनियाभर में सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों की अगर बात करें तो दिल्ली छठे पायदान पर है. याद दिला दें कि दिल्ली का यही हाल पिछले कई महीनों से चलता आ रहा है, मई 2023 में जारी हुई लिस्ट में भी दिल्ली टॉप 10 में सबसे खराब ट्रैफिक सिटी में शामिल थी.
टॉप 10 में भारत के 3 शहर शामिल
ना केवल दिल्ली बल्कि खराब ट्रैफिक सिटी की इस लिस्ट में टॉप 10 शहरों में भारत के 3 शहर शुमार हैं. छठे नंबर पर दिल्ली, 8वें नंबर पर कोलकाता और 10वें नंबर पर मुंबई.
क्या है ट्रैफिक के पीछे का कारण?
कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि दुनियाभर के कई ऐसे शहरों हैं जहां खराब ट्रैफिक सिस्टम के कारण ट्रैफिक जाम लग जाता है और लोगों को परेशान होना पड़ता है.
36 सेफ्टी फीचर्स के साथ आया नया Electric Scooter, 105km की मिलेगी रेंज
दिल्ली की ऐसी हालत क्यों?
रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई जानकारी के अनुसार, खराब ट्रैफिक सिस्टम के पीछे का एक बड़ा कारण दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या ज्यादा होना है. एक शोध से पता चला है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक के पीछे कई कारण जैसे कि वाहनों की ज्यादा संख्या, रोड नेटवर्क और खराब ईंधन आदि.
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे ज्यादा जाम
आप भी अब ये जरूर जानना चाहेंगे कि दिल्ली के आखिर कौन-कौन से ऐसे इलाके हैं जहां सबसे ज्यादा जाम देखने को मिलता है? बता दें कि सबसे ज्यादा जाम उन इलाकों में देखने को मिलता है जहां ऑफिस और कारोबार चल रहा है.
सीरियल से मूवी तक, 14 साल तक Sonata ने किया ग्राहकों के दिलों पर राज
ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में हुआ था ये खुलासा
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2023 के शुरुआत में एक सर्वे किया था जिसके सामने आए नतीजों से पता चला था कि दिल्ली में कुल मिलाकर 200 ऐसे इलाके हैं जहां हर दिन जाम लगता है. जाम लगने के पीछे की वजह सड़कों का कम चौड़ा होना और सड़कों पर अतिक्रमण जैसे कारण शामिल हैं.