चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा है कि परिवहन विभाग में सुधार की दिशा में सुधार किये जा रहे है. उन्होंने कहा की रोडवेज की क्षमता अभी आवश्यकता से कम है। वर्तमान में प्रदेश के 33 लाख लोगों को परिवहन सेवाओं की आवश्यकता है. परिवहन मंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में जनता की समस्याएं सुन रहे थे.
हरियाणा के परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को जनता की समस्याएँ सुनी, और अधिकारियों को तुरंत इसके समाधान के निर्देश दिए. इस मोके पर उन्होंने कहा कि रोड़वेज के बेडे में बसों की संख्या बढाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए है और जल्द ही रोड़वेज के बेडे में 600 नई बसों को शामिल किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग में लगभग 2200 ड्राईवर तथा 1000 तकनीकी स्टॉफ की भर्ती भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार प्रति किलोमीटर आधार पर बसें चलाने की योजना पर भी आगे बढ़ रही है।
वीओ 2- उन्होंने बताया कि हरियाणा के शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाली छात्राओं के लिए विशेष बसें चलाए की योजना के तहत परिवहन विभाग द्वारा अभी तक 82 रूटों पर विशेष बसें आरंभ कर दी गई है, और नए सत्र से पूरे प्रदेश में ये बसें आरंभ की जाएगी।