US Gun Culture: बंदूक रखने की परंपरा अमेरिकी समाज को गहरे से गहरा जख्म देता जा रहा है, लेकिन अमेरिका में अभी भी बंदूकों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है। सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के फॉलब्रुक क्षेत्र में 3 साल के एक बच्चे ने अपनी एक साल की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 3 साल के बच्चे के हाथ से गलती से बंदूक चली थी, जब उसने अपनी बहन की तरफ बंदूक का मुंह करके ट्रिगर दबा दिया। गोली लगने से मौके पर ही एक साल की बच्ची की मौत हो गई।
सीबीएस8 की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, कि सैन डिएगो शेरिफ को सुबह लगभग 7.30 बजे एक कॉल के जरिए गोली चलने की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि एक 3 वर्षीय बच्चे ने गलती से अपनी 1 वर्षीय बहन को गोली मार दी है।
उन्होंने कहा, कि जब कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पुष्टि की, कि 3 साल के बच्चे के हाथ में बंदूक असुरक्षित तरीके से लग गई थी और गोली एक साल की बच्ची के सिर पर लगी थी।
सैन डिएगो शेरिफ विभाग के लेफ्टिनेंट जोसेफ जार्जुरा ने मीडिया को बताया, कि ‘एक साल की बच्ची की सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। फिलहाल उसका नाम उसके परिवार की तरफ से नहीं बताया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।’
पीड़िता को पालोमर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अमेरिका में खतरनाक गन कल्चर
गन वायलेंस आर्काइव की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में अब तक बंदूक हिंसा से संबंधित 11,521 मौतें दर्ज की गई हैं।
अगर साल 2022 की बात की जाए, तो पिछले साल अमेरिका में मास शूटिंग की कुल 647 घटनाएं दर्ज की गई थीं। यानि, हर महीने 53 फायरिंग, यानि हर दिन अमेरिका में दो जगहों पर मास शूटिंग की जाती है। अमेरिका में मास शूटिंग में पिछले साल करीब 45 हजार लोग मारे गये, जिनमें से 6,000 से ज्यादा बच्चे थे।
स्विस रिसर्च परियोजना स्मॉल आर्म्स सर्वे की रिपोर्ट में कहा गया है, कि अमेरिका दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां नागरिकों की तुलना में बंदूकों की संख्या ज्यादा है। साल 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है, कि अमेरिका में हर 100 अमेरिकियों के पास 120 बंदूकें हैं। जबकि, 2011 में ये आंकड़ा 88 था, यानि साफ है, कि अभी भी अमेरिका में बंदूकों का कारबोर थमा नहीं है, जबकि पिछले साल बाइडेन प्रशासन ने कानून भी बनाया था।