भारत इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है. इसी से जुड़ी एक बैठक गुजरात के गांधीनगर में चल रही है. जहां भारत और अमेरिका के वित्त मंत्री स्टेज साझा कर रहे हैं. इस दौरान भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका की फाइनेंस सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने एक साथ मंच साझा किया.
बैठक की शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बयान जारी कर बताया कि किस तरह भारत और अमेरिका का ट्रेड फल-फूल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले महीने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक से दोनों देशों की साझेदारी की ताकत को और बढ़ाया है. PM मोदी की ऐतिहासिक यात्रा ने दोनों देश के लिए कारोबार के नए रास्ते खोलने का मार्ग दिखाया है. दोनों देशों की एकजुटता ने देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाया. इसके अलावा भी उन्होंने दोनों देशों के कारोबार के बारे में बहुत सी बातें कहीं.
वित्त मंत्री सीतारमण के बाद अमेरिकी फाइनेंस सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने भी देशों के कारोबार पर कमेंट किया. उन्होंने बताया कि कैसे दोनों देश साथ आये और आगे बढ़ते चले गए.
भारत-अमेरिका आए एक साथ
G20 की सोमवार की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी फाइनेंस सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने इस स्पेशल बातचीत की शुरुआत की. ये बैठक दोनों देशों को और करीब लाने का काम करेगी, साथ ही आपसी सहयोग और वैश्विक मुद्दों की समझ को एक मंच पर लाने का काम करेगी.
अमेरिकी वित्तीय सेक्रेट्री येलेन ने कहा कि हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे करीबी साझेदारों में से हैं. अमेरिका G20 की अध्यक्षता के दौरान भारत के नेतृत्व की सराहना करता है.
निवेश, कारोबार और विकास पर होगा फोकस
इस बैठक में दोनों देशों के बीच कारोबार और निवेश को बढ़ाने के साथ-साथ वित्तीय सेवाओं को बेहतर बनाने और विकास पर ज्यादा फोकस रहेगा. G20 का प्लेटफॉर्म दोनों देशों को उभरते बाजारों को ध्यान में रखकर वैश्विक मुद्दों पर साझी समझ विकसित करने का काम करेगा.