Neena Gupta Unknown Facts: फिल्मों से लेकर टीवी और ओटीटी तक अपनी पहचान कायम कर चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता की अदाकारी का अपना ही जलवा है. हालांकि, वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी मशहूर रहीं.
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नीना ने कभी अपनी निजी जिंदगी नहीं छिपाई. चाहे वह मसला बिना शादी किए बच्चा पैदा करने का हो उम्र के तीसरे पड़ाव में शादी करना.. वेडिंग एनिवर्सरी स्पेशल में हम आपको नीना की जिंदगी के उस पहलू से रूबरू करा रहे हैं, जिसने उनके नए सफर की शुरुआत की.
विवियन के इश्क के सहारे जी रही थीं नीना
बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से नीना का रिश्ता जगजाहिर रहा. नीना को यह पता था कि वह और विवियन कभी एक नहीं हो पाएंगे, लेकिन उन्होंने इश्क में उन दायरों को भी तोड़ दिया, जिन्हें भारतीय समाज में वर्जित माना जाता है. वह बिन ब्याही मां बनीं और बेटी मसाबा को जन्म दिया. उन्होंने तो अपनी बेटी को अकेले पालने का फैसला कर लिया था, लेकिन एक दफा उनकी मुलाकात विवेक मेहरा से हुई और करीब छह साल तक डेटिंग के बाद उनके साथ सात फेरों के बंधन में बंध गईं.
ऐसे हुई थी नीना और विवेक की मुलाकात
हुआ यूं कि साल 2002 के दौरान नीना गुप्ता और विवेक मेहरा की मुलाकात एक फ्लाइट में हुई. दोनों ही लंदन से भारत लौट रहे थे. एक महिला ने सीट एक्सचेंज की, जिससे विवेक और नीना को-पैसेंजर बन गए. फ्लाइट में शुरू हुई बातचीत ने दोस्ती का रिश्ता जोड़ दिया, लेकिन विवेक तो पहली ही मुलाकात में अपना दिल लुटा बैठे थे. वह नीना को यह बताने में हिचक रहे थे कि वह अपनी पत्नी से अलग होने वाले हैं.
दूसरे की शादी में बंधा सात फेरों का बंधन
दोस्ती का यह रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और प्यार में तब्दील हो गया. करीब छह साल तक डेटिंग के बाद नीना और विवेक ने शादी करने का फैसला कर लिया. हुआ यूं कि साल 2008 में नीना अमेरिका में अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में गई थीं. इसी ट्रिप पर विवेक ने उन्हें प्रपोज किया और दोनों वहीं शादी के बंधन में बंध गए. पेशे से चार्टर्ड अकाउंट विवेक ने पहले से ही सब कुछ प्लान कर लिया था. उन्हें बस नीना के इकरार का इंतजार था.