केजरीवाल ने सेना और एनडीआरएफ की मांगी मदद
दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में तुरंत सेना और एनडीआरएफ की टीम को उतारने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, “यमुना का पानी शहर में आ गया. इस वजह से आईटीओ और आसपास बाढ़ आ गई. मैंने मुख्य सचिव को सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने के लिए निर्देश दिया है.
‘मिट्टी के कट्टों की मदद से यमुना का पानी रोकने की कोशिश’
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह नाले शहर के बारिश का पानी यमुना में डालते हैं लेकिन रेग्युलेटर पानी के दबाव की वजह से टूट गया है और अब यह पानी यमुना से शहर में जा रहा है. यह पानी ITO आदि जगह पर जा रहा है. हम मिट्टी के कट्टों की मदद से इस पानी को शहर में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.”
ITO पहुंचे केजरीवाल
दिल्ली में यमुना फ्लड कंट्रोल रेगुलेटर का निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ITO पहुंच गए हैं. यमुना में बाढ़ के कारण कई जगहों पर यातायात के लिए मार्ग बदले गए. इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.