Harmanpreet Kaur INDW vs BANW : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को रोमांचक मुकाबले 8 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है।
Harmanpreet Kaur INDW vs BANW : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को रोमांचक मुकाबले 8 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर बेहद खुश नजर आई। उन्होंने इस लो स्कोरिंग मैच की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। बता दें कि इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 हासिल किए। इस तरह बांग्लादेश की 96 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और वह 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि ‘कभी-कभी आपकी योजना सफल नहीं हो पाती है। यह खेल का हिस्सा है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस जीत का पूरा श्रेय वह गेंदबाजों को देती हैं। उन्होंने दबाव में भी शानदार गेंदबाजी की। वहीं, फील्डर्स ने भी उनका बखूबी साथ दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ युवा गेंदबाज खुद जिम्मेदारी लेते हैं। ऐसे में उन पर भरोसा करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
शेफाली वर्मा ने भारत के लिए बनाए सर्वाधिक 19 रन
बता दें कि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पूरी टीम महज 95 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।