देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें गंगोत्री के दर्शन कर उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीन वाहन पहाड़ से आए बोल्डर की चपेट में आकर नष्ट हो गए। इसमें तीन यात्री वाहन मलबे में फंस गए।
मौके पर मौजूद लोगो की मदद से कुछ यात्रियों को देर रात ही निकाल लिया गया था। इस घटना में 4 की मौत हो गई और है। वही 26 को बचा लिया गया है। जिसमे से 6 घायल हुए है।
जानकरी के मुताबिक तीन मृतकों के शव निकाले जा सके हैं जबकि एक गाड़ी में ही फंसा था।इस हादसे मे मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।गंगोत्री राजमार्ग पर बोल्डर गिरने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। और 6 घायल हुए है।
जिन्हें ऐंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। घटना सोमवार देर रात की है। अभी बचाव कार्य चल रहा है।उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। मलारी में ग्लेशियर फटने से एक पुल बह गया, इससे भारत और चीन सीमा को जोड़ने वाले 10 गांवों का संपर्क टूट गया है