भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच सहित पांच T-20 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गयी है। ये सभी मैच 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे। सभी टेस्ट और एकदिवसीय सहित पहले तीन T-20 मैच वेस्टइंडीज में होंगे।
बाकी के अंतिम दो T-20 अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जायेंगे।
वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट श्रृंखला 2023-2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।
पहला टेस्ट मैच 12-16 जुलाई के बीच डोमिनिका में होगा,
दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिडाड में होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला मैच 1948 में हुआ था। तब वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी। इस सीरीज में वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैच ड्रॉ हो गये थे। चौथे टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज ने एक पारी से जीत लिया। इस सीरिज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीता था।
दोनों टीमों ने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते और बाकी 46 मैच ड्रॉ हो गये। वहीं भारत और वेस्टइंडीज द्वारा खेले गए 139 एकदिवसीय मैचों में से भारत ने 70 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज ने 63 मैच और बाकी 2 मैच टाई हुए है। जबकि T-20 इंटरनेशनल में अभीतक 25 मैच खेले गये हैं, जिनमें से भारत ने 17 और वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं और 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।
किसका टॉप स्कोर
एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा स्कोर भारत का है। भारत का शीर्ष स्कोर 418/5 है। वहीं वेस्टइंडीज का उच्चतम स्कोर 333/3 है।
T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर वेस्टइंडीज का है। वेस्टइंडीज का टॉप स्कोर 245/6 का है। जबकि भारत का टॉप स्कोर 244/4 रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा स्कोर भारत का ही है। टेस्ट क्रिकेट में भारत का सर्वोत्तम स्कोर 649/9D है और वेस्टइंडीज का सर्वोत्तम स्कोर 644/8D है। यहां D का अर्थ डिक्लेयर से है।
किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन
● भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के है। उन्होंने 42 मैचों की 41 पारियों में 2,261 रन बनाये हैं। जबकि एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने एक इनिंग में 219 रन बनाये थे।
● टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 27 मैचों की 48 इनिंग्स में 2,749 रन बनाए थे। टेस्ट मैच में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहन कन्हाई के पास है। उन्होंने एक इनिंग में 256 रन बनाये थे।
● T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा का है। उन्होंने 22 मैचों की 22 इनिंग्स में 693 रन बनाये थे। T-20 इंटरनेशनल में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम है। उन्होंने एक इनिंग में 125 रन बनाये थे।
किस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा विकेट
● एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श ने लिए है। उन्होंने 38 मैचों में 44 विकेट झटके। जबकि एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं। उन्होंने एक वनडे में वेस्टइंडीज के 6 विकेट लिए थे।
● टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। उन्होंने 25 मैचों में 89 विकेट लिए थे। टेस्ट मैच की एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कपिल देव के पास ही है, उन्होंने एक इनिंग में 9 विकेट लिए थे।
● T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के पास है। उन्होंने 18 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। जबकि एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ओबेद मैककॉय के नाम है, उन्होंने एक इनिंग में 6 विकेट लिए है।
1983 विश्व कप फाइनल में भारत बनाम वेस्टइंडीज दोनों टीमें एक बार विश्वकप के फाइनल में भी भिड़ चुकी हैं।
साल 1983 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल लॉर्ड्स में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यह पहली बार था कि भारत विश्वकप फाइनल में पहुंचा था। जबकि वेस्टइंडीज एक विजेता टीम थी और पिछले दो विश्व कप जीत चुकी थी। मगर भारत ने यह मैच 43 रनों से जीत लिया और पहला विश्वकप खिताब अपने नाम किया। फाइनल में भारत ने 54.4 ओवर में 183 रन बनाये, जबकि वेस्टइंडीज 52 ओवर में 140 रनों पर सिमट गयी । इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मोहिंदर अमरनाथ थे