पंचकूला : थियेटर आट्र्स चंडीगढ़ की ओर से 15 मई को सायं 6.30 बजे यवनिका ओपन एयर थियेटर में महान योद्धा पहले सिख सेनापति बाबा बंदा सिंह बहादुर पर लाइट, साइट व साउंड शो कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बाबा बंदा सिंह बहादुर मेमोरियल ट्रस्ट पंचकूला की ओर से किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष विमल खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा बंदा सिंह बहादुर की याद में किया जा रहा है।
थियेटर आट्र्स चंडीगढ़ के अध्यक्ष डा. एस.के. पुनिया ने बताया कि लाइट, साइट व साउंड शो कार्यक्रम को बहुत ही आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है। सवा दो घंटे के इस शो में महान योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी का मंचन किया जाएगा। इस शो में बाबा बंदा सिंह ने किस प्रकार मुगलों से टक्कर ली तथा उनके अजेय होने के भ्रम को तोड़ा तथा गुरु गोबिंद सिंह के नाम से सिक्का और मोहर जारी की व निम्न वर्ग के लोगों को उच्च पदों पर बैठाया और हल वाहक किसान-मजदूर को जमीन का मालिक बनाया, दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शो में बाबा बंदा सिंह की वीरता की कहानी को बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें उनके जीवन के हर पहलु को दिखाया जाएगा। इस शो के माध्यम से दर्शकों को बाबा बंदा सिंह बहादुर की वीरता व लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्यों को दिखाया जाएगा। शो का कुछ भाग साउंड व लाइट के माध्यम से तथा कुछ भाग कलाकार सीधा प्रस्तुत करेंगे। इस शो की अवधि 2 घंटे 11 मिनट होगी। उन्होंने बताया कि यह शो देश के हिस्सों में तथा विदेशों मेें भी दिखाया जा चुका है।