*कांग्रेस नेत्री एवं रिक्रूटमेंट एक्टिविस्ट श्वेता ढुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (AMO) की भर्ती में घोटाले का आरोप पर पीसी
हरियाणा में 12 साल बाद आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर ( एएमओ ) की 805 पोस्ट की निकाली गई थी
श्वेता ढुल ने लगाए गंभीर आरोप कहा एचपीएससी की तरफ निकली गई 805 पोस्ट के लिए 18000 अभ्यार्थियों ने किया था आवेदन
इसमें मेडिकल रजिस्ट्रेशन कौंसिल हरियाणा से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य था बाद में इसे हटा दिया गया जिसके माध्यम बाहर के लोगो को मौका देने का प्रयास है
एएमओ की भर्ती में कम अंक वालो को अंदर और ज्यादा अंक वालो को बाहर कर दिया गया — श्वेता ढुल
150 में से 35% भी अंक नहीं लेकर आ पाए, ऐसी नाकरकता हरियाणा के बच्चों पर थोपी जा रही है
श्वेता ढुल ने कहा कम अंक वाले अंदर और बाहर वाले बाहर किए गए
इसमे घोटाले का अंदेशा इसलिए है क्योंकि इस भर्ती में यूनिवर्सिटी टॉपर्स , गोल्ड मेडलिस्ट , आईआईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर चुके औऱ रिसर्च स्कोलर को फेल दर्शा दिया गया — श्वेता ढुल
एचपीएससी की स्क्रिनिंग टेस्ट में टॉपर है उनको भी फेल कर दिया गया — श्वेता ढुल
भर्ती परीक्षा में 100 सवाल जो पूछे गए उसमें से हरियाणा जीके का एक भी सवाल नही पूछा गया
912 अभ्यार्थीयो उतीर्ण बताया गया , 70 से 80 प्रतिशत तक अंक लेने वाले अभ्यार्थियों को फेल कर दिया गया जबकि 28 से 34 तक वाले पास कर दिए गए
आंसर सीट की जांच के लिए जब एचपीएससी को कहा जाता है तो वो उससे बचा जा रहा है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर इंकार कर दिया जाता है — श्वेता ढुल
एक ही एग्जामिनर ने 15 दिनो में 2833 कॉपी चेक कर दी गई ऐसी जानकारी एचपीएससी में कैंडिडेटस को मिली है — श्वेता ढुल
*इस मामले में राज्यपाल को राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की जाएगी*
हरियाणा के बच्चों को अपने ही राज्य में नकारा जा रहा है, बाहरी राज्य के बच्चों को हरियाणा में लाया जा रहा है– श्वेता ढुल
इस मामले को लेकर हम मंत्री आरती राव और सीएम नायब सैनी से भी मिले लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं कर रहा– श्वेता ढुल