चंडीगढ़ : हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्री घनश्याम सराफ ने कहा कि विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.एस लोहान द्वारा उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं निराधार हैं। लोहान के पिछले रिकार्ड के अनुसार वह शिकायत करने का आदी है।
श्री सराफ आज यहां मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्यकारी अभियंता लोहान द्वारा पहले भी कई ठेकेदारों के खिलाफ शिकायत की गई थी और ठेकेदारों द्वारा भी बिलों की अदायगी से संबंधित इनके खिलाफ शिकायत की जा चुकी हैं। लोहान के खिलाफ शिकायत हरियाणा के मुख्य सचिव को भी की गई थी। इस मामले में राज्य विजिलेंस ब्यूरो ने जांच की थी। जाँच में उनके साथ ठेकेदारों के नजदीकी संबंधों को आधारहीन एवं तथ्यों से परे बताया था।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि कार्यकारी अभियंता एस.एस लोहान द्वारा कई लोगों पर आरोप लगाए जा चुके हैं जिससे यह साबित होता है कि यह व्यक्ति शिकायत करने का आदी है।