चंडीगढ़ : उतराखंड विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत की उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषणा किये जाने का देष भर के लोकतन्त्र समर्थक सभी पार्टीयों व लोगों ने हर्षोलास से स्वागत किया है। आज उच्चतम न्यायालय ने शक्ति परिक्षण के परिणाम की घोषणा की तब हरियाणा प्रदेष कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में बडे़ जोष के साथ इस अवसर का स्वागत किया गया। कांग्रेसजनों ने ढोल बजाकर पटाखे चलाऐ और लडडू बांटे।
प्रदेष कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री तरुण भंडारी ने हर्षोलास के कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होने कहा कि यह प्रजातन्त्र की जीत है जिसे न्यायालय ने जिला स्तर से लेकर उच्चतम न्यायालय तक सदन में शक्ति परिक्षण को सही बताया है। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो धक्केषाही की थी और पहले अरुणाचल और बाद में उतराखण्ड की लोकप्रिय सरकारों पर आधात किया था उसको सरासर नकार दिया है। यह हमारे प्रजातांत्रीक सविंधान की जीत है।
इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री तरुण भंडारी, कांग्रेस नेता श्री महावीर हुडडा, श्री जगबीर सिंह, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्री नीरज, श्री जगजीत सिंह तथा सैंकड़ो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।