भारतीय टीम का मुख्य सलेक्टर के लिए चीजें चल रही हैं।
नया मुख्य चयनकर्ता बनाया जाना है और अजित अगरकर का नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। अगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए सबसे फेवरेट माने जा रहे हैं। चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद शिवसुंदर दास मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति नया चयनकर्ता चुनेगी। शुक्रवार को इसका ऐलान होने के पूरे आसार हैं। अगरकर इस भूमिका के लिए फिट भी बैठते हैं।
भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके अगरकर मुंबई से आते हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम में वह थे। भारत ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।
अगरकर के धांसू आंकड़े हैं
अगरकर ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप में खेला है लेकिन सबसे ज्यादा वनडे में उनका प्रतिनिधित्व रहा है। वह अपनी स्विंग और यॉर्कर गेंदों के लिए जाने जाते थे। एकदिवसीय क्रिकेट में अगरकर ने 191 मैचों में 288 विकेट झटके हैं। अगर वह और खेलते तो शायद 400 विकेट लेकर इतिहास रच सकते थे। टेस्ट में उनके नाम 26 मैचों में 58 विकेट हैं और बैटिंग में एक शतक भी है। टी20 में उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट झटके।
पहले भी सलेक्टर बनने की दौड़ में थे अजित अगरकर
पिछले साल भी मुख्य चयनकर्ता बनने की दौड़ में थे लेकिन उस समय चेतन शर्मा इस प्रतिष्ठित पद पर काबिज हुए थे। इस बार उनका पलड़ा भारी है और उनके अनुभव को देखते हुए कहा जा वह इस बार मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह फायदेमंद चीज होगी। देखना होगा कि बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति का निर्णय क्या रहेगा और अगला मुख्य चयनकर्ता कौन होगा।