इंदौर (मध्य प्रदेश): बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक के अगले दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस जमावड़े पर तंज कसा कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन वे इस बात से अनभिज्ञ हैं कि उनसे शेर का शिकार मुमकिन नहीं है.
स्मृति ईरानी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित आम सभा में कहा,”अंग्रेजी में कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं. …लेकिन वे नहीं जानते कि उनसे शेर का शिकार होना संभव नहीं है.” उन्होंने विपक्षी दलों में गहरे मतभेदों का दावा करते हुए कहा,”जो अपना घर तक संभाल नहीं सकते, वे हिंदुस्तान क्या खाक संभालेंगे.” स्मृति ईरानी ने कहा,”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना में (राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख) लालूप्रसाद यादव के पैर छू रही थीं, लेकिन हम लोग जानते हैं कि खुद बनर्जी ने यादव का कच्चा-चिट्ठा निकालकर उन्हें भ्रष्ट नेता घोषित किया था.” उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को भी निशाने पर लिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा,”पटना में इन दलों में बड़ा याराना नजर आ रहा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया.
मैं आज बड़ी विनम्रता से गांधी खानदान से पूछना चाहती हूं कि वह भारत के संग है या अनुच्छेद 370 के साथ है?” स्मृति ईरानी ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का हवाला देते हुए विपक्षी दलों से यह सवाल भी किया कि वे भगवान राम के साथ हैं या अदालत में राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगाने वाला हलफनामा पेश करने वाले लोगों के साथ हैं? आम सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ईरानी ने कहा,”पटना में टूटा-फूटा विपक्ष यह संकेत देते हुए इकट्ठा हुआ कि विपक्षी दल निजी स्वार्थ के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि विपक्ष की बैठक में आम आदमी पार्टी का रुख सबके सामने आ चुका है और इस बैठक में विपक्षी पारी की शुरुआत ”राजनीतिक ब्लैकमेलिंग” से हुई. स्मृति ईरानी ने लालूप्रसाद यादव द्वारा राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह की ओर इशारा करते हुए कहा,”विपक्ष की बैठक में गांधी खानदान के वारिस का उपहास स्वयं लालूप्रसाद यादव ने किया. यह जताता है कि विपक्ष के पास ठोस राष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे नहीं हैं.