आपात स्थिति में मदद के लिए इमरजेंसी नंबर 112 अगले साल जनवरी से पूरे भारत में काम करने लगेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस एक नंबर से पुलिस, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवा तीनों से संपर्क साधा जा सकेगा.
पीटीआई ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से ख़बर में कहा है, ”एक जनवरी से आपात सेवाओं के लिए 112 नंबर काम करने लगेगा.”
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमरीका में इमरजेंसी नंबर 911 की तर्ज़ पर भारत में 112 नंबर को मंज़ूरी दी है.
बताया जा रहा है कि किसी भी मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर से 112 डायल किया जा सकेगा और जिन नंबरों की सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं, उनसे भी 112 पर सम्पर्क करना मुमकिन होगा.